मौलाना साद की मुश्किलें बढ़ीं, दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया गैर इरादतन हत्या का केस

मौलाना साद की मुश्किलें बढ़ीं, दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया गैर इरादतन हत्या का केस

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा द्वारा तब्लीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद कांधलवी व अन्य मौलानाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इनमें गैर इरादतन हत्या की धारा भी जोड़ी गई है। इसके बाद अब मौलाना साद समेत सभी आरोपियों के लिए अग्रिम जमानत लेना मुश्किल हो जाएगा। 

अपराध शाखा ने मौलाना साद समेत 17 लोगों को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा था। इनमें से मौलाना साद समेत 11 ने खुद को क्वारंटाइन बताया था। हालांकि मौलाना साद का क्वारंटाइन खत्म हो गया है। ऐसे में अब उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जाएगा। 

नई धारा जुड़ने से बढ़ गई हैं मौलाना की मुश्किलें

तब्लीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद की मुश्किलें दिल्ली पुलिस की तरफ से गैर इरादतन हत्या की धारा लगाने के बाद और बढ़ जाएंगी। इसके चलते निजामुद्दीन स्थित मरकज में जमातियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से गायब मौलाना के खिलाफ दर्ज मुकदमा अब ज्यादा संगीन हो गया है। अपराध शाखा में 31 मार्च को दर्ज किए गए मुकदमे में मौलाना साद और अन्य लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम और आईपीसी की धारा 269, 270,271 व 120 बी के तहत कार्रवाई की गई थी। इन सभी धाराओं में बहुत संगीन जुर्म नहीं बनता है और ये सभी जमानती धाराएं थीं।