15 जून से देश में एक बार फिर से लग सकता है लॉकडाउन, मिल रहे संकेत !

15 जून से देश में एक बार फिर से लग सकता है लॉकडाउन, मिल रहे संकेत !

नई दिल्ली। देश में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार देश में एक बार फिर से पूर्ण लॉकडाउन लगा सकती है। हालांकि इसको लेकर सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान तो नहीं आया है बावजूद इसके सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है।

मिली जानकारी के अनुसार गृह मंत्रालय ने इस बात के संकेत दिये हैं कि ट्रेन और हवाई सफर पर ब्रेक लग सकता है। देश में कोरोना वायरस (कोविड 19) संक्रमण से पिछले 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड 331 लोगों की मौत हुई है तथा संक्रमण के मामले भी हर दिन उत्तरोत्तर बढ़ने से इस अवधि में सर्वाधिक 9987 नये मामले सामने आये हैं।