एचआरडी मंत्रालय ने जारी की देश के सर्वेश्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों की सूची, ट्विनसिटी का यह इंजीनियरिंग कालेज भी शामिल

एचआरडी मंत्रालय ने जारी की देश के सर्वेश्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों की सूची, ट्विनसिटी का यह इंजीनियरिंग कालेज भी शामिल

रायपुर। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बीते दिन भारतीय शैक्षणिक सस्थानों की एनआईआरएफ रैंकिंग जारी कर दी है। जिसमें ओवरऑल कैटेगरी में आईआईटी मद्रास पहले और बेंगलुरु का IISc दूसरे स्थान पर है। वहीं विश्वविद्यालयों की कैटेगरी में आईआईएससी बेंगलुरु टॉप पर है। दूसरे स्थान पर जेएनयू दिल्ली और तीसरे स्थान पर बीएचयू है। इस लिस्ट में ट्विनसिटी के भी 3 कॉलेज शामिल हैं। 

इंजीनियरिंग शिक्षा के क्षेत्र के लिए टॉप 251 से 300 के बैंड में शंकराचार्य ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस इंजीनियरिंग और भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआईटी) और को शामिल किया गया है। एनआईटी रायपुर इंजीनियरिंग की सूची में 41.58 अंक के साथ 67वें स्थान पर है। यह छत्तीसगढ़ में संभवत: टॉप पर है। इसके बाद ट्विनसिटी के तीनों कॉलेजों को एनआईआरएफ की रैंकिंग में शामिल किया गया है।

वहीं श्री गंगाजली एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन आईपी मिश्रा ने कहा, देश के बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज की रैंकिंग में श्रीशंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज शामिल है। यह सब सबकी मेहनत से हो पाया। हम प्लेसमेंट से लेकर क्वालिटी एजुकेशन पर फोकस कर रहे हैं। आने वाले समय में हम नंबनर-1 बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज बनेंगे।