क्वारेंटाइन सेंटर में ये कैसी व्यवस्था ? जहरीले कीड़े के काटने से लोग परेशान, फिर भी सुध लेने वाला कोई नहीं

क्वारेंटाइन सेंटर में ये कैसी व्यवस्था ?  जहरीले कीड़े के काटने से लोग परेशान, फिर भी सुध लेने वाला  कोई नहीं

अंबागढ़ चौकी। कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किये जा रहे दावे खोखले साबित हो रहे हैं। एक ओर जहां प्रदेश में तेजी से कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं तो वहीं क्वारेंटाइन सेंटर में भी व्यवस्थाओं की पोल खुलती नजर आ रही है। सभी सेंटर्स से दुर्दशा और अव्यवस्था की शिकायतें आ रही हैं। संदिग्धों और प्रवासी मजदूरों को क्वारेंटाइन सेंटर्स में उनके हाल पर छोड़ दिया गया है और प्रशासन उनकी कोई सुध नहीं ले रहा है।

ऐसा ही एक मामला राजनांदगांव के अंबागढ़ चौकी से आया है, जहां जहरीले कीड़े के काटने से क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों के चेहरे में सूजन हो गई है। इसकी जानकारी जिम्मेदार अधिकारियों और स्वास्थ्य अमले को देने के बावजूद अभी तक इस बारे में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि इसकी सूचना सरपंच, जिम्मेदार अधिकारियों और स्वास्थ्य अमले को दो दिन पहले दी गई है। लेकिन अब तक को कोई भी सुध लेने नहीं पहुंचा है। जिम्मेदार अधिकारियों व सरपंच ने क्वारेंटाइन हुए प्रवासी मजदूरों को उन्हीं के हाल में छोड़ दिया है।