दहशत के चलते बंद रहा नोएडा का ये स्कूल, सामने आई ये वजह...

दहशत के चलते बंद रहा नोएडा का ये स्कूल, सामने आई ये वजह...

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की दशहत के चलते आज नोएडा को एक स्कूल को बंद कर दिया गया। दरअसल बीते दिन इटली से आए व्यक्ति में वायरस का संक्रमण पाया गया था। यह व्यक्ति बर्थडे पार्टी में गया था, इस पार्टी में स्कूल के कई बच्चे भी शामिल हुए थे। जिस स्कूल को बंद किया गया है, व्यक्ति के बच्चे भी इसी स्कूल में पढ़ते हैं। फिलहाल स्कूल में मंगलवार से होने वाली परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है। कोरोनावायरस से 5 भारतीयों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें दिल्ली, तेलंगाना के 1-1 और केरल के 3 लोग हैं। 

गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) के सीएमओ डॉ. अनुराग भार्गव ने कहा कि जैसे ही विभाग को सूचना मिली, मैं तुरंत स्कूल पहुंचा। स्कूल की बिल्डिंग की अच्छे से सफाई कराई गई। दो बच्चों के खून के नमूनों को भी परीक्षण के लिए भेजा गया। हमारी लोगों से अपील है कि किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं।