दुर्ग भाजपा में फिर हो सकता है बवाल ! राज्यसभा सांसद समर्थकों के जिलाध्यक्ष और महामंत्री बनाए जाने से गरमा सकता है माहौल
- पूर्व मंत्री और लोकसभा सांसद के समर्थक एक बार फिर नजरअंदाज - जिले के एकमात्र भाजपा विधायक को भी किया गया दरकिनार
दुर्ग। बड़े ही लंबे अंतराल के बाद आखिरकार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने आखिरकार दुर्ग और भिलाई जिला के लिए अध्यक्ष और महामंत्री की घोषणा कर दी। दुर्ग में पूर्व महापौर डॉ. शिवकुमार तमेर को अध्यक्ष और ललित चंद्राकर को महामंत्री बनाया गया है। वहीं भिलाई में बीएसपी कर्मी विरेन्द्र कुमार साहू व महामंत्री पूर्व साडा सदस्य सुपेला निवासी शंकर लाल देवांगन को नियुक्त किया है। इसके साथ ही एक बार फिर से जिला भाजपा में बवाल होने के आसार नजर आ रहे हैं। एक बार फिर संगठन ने यहां लोकसभा सांसद विजय बघेल, पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय और जिले के एकमात्र भाजपा विधायक विद्यारतन भसीन के समर्थकों को नजरअंदाज कर दिया।
इसके पूर्व भी पिछले वर्ष संगठन में तीनों नेताओं के समर्थकों को तवज्जो न देकर केवल राज्यसभा सांसद के समर्थकों को पद दिये जाने को लेकर बवाल हो चुका है। यह मामला इतना गरमाया था कि संगठन ने सभी मंडलों में की गई नियुक्तियों को रद्द कर दिया था। इतना ही संगठन को इन दो जिलों में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर भी बहुत मशक्कत करनी पड़ी। फिलहाल जिले में तीन बड़े नेताओं की पसंद- नापसंद को नजरअंदाज किये जाने के बाद बवाल होना साफ दिखाई पड़ रहा है। हालांकि अभी तक तीनों नेताओं की तरफ से कोई प्रतिक्रिया तो नहीं आई है लेकिन समर्थकों में खासा आक्रोश दिखाई पड़ रहा है।
हाईकमान तक पहुंच सकती है नाराजगी !
तीनो बड़े नेताओं को एक बार फिर से नजरअंदाज किये जाने का गुस्सा समर्थकों द्वारा कल रात से साफ दिखाई पड़ रहा है। साफ तौर पर यह कहा जा सकता है कि समर्थकों द्वारा अपने नेताओं को किनारे किये जाने से उनका संगठन के प्रति खासा आक्रोश है। फिलहाल खुलकर किसी ने विरोध तो नहीं किया है लेकिन सोशल मीडिया में बवाल जारी है।