न्यायधानी में दिल दहला देने वाली घटना, एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या
बिलासपुर। लॉकडाउन के बीच न्यायधानी के सीपत थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। जहां मटियारी में एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई है। परिवार के सदस्य माँ, बाप, दो भाई और बहन को टंगिया से मारकर मौत के घाट उतारा गया है। घर के अंदर का दृश्य दिल दहला देने वाला है।
मिली जानकारी के अनुसार हत्या करने के बाद आरोपी हत्यारे ने भी ट्रक के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की बात सामने आ रही है। घटना की सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके-ए-वारदात पर पहुंच गई है और पूरे मामले की जांच कर रही है।
मृतकों की पहचान 22 वर्षीय आरोपी रोशन सूर्यवंशी, जिसमें हत्या करने के बाद खुद ही ट्रक के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली। इसके अलावा 45 वर्षीय पिता रूपदास सूर्यवंशी, 40 वर्षीय माता संतोषी बाई, 14 वर्षीय बहन कामिनी, 15 वर्षीय भाई ऋषि और 20 वर्षीय भाई रोहित सूर्यवंशी के रूप में हुई है।