... किसी हाल में बंद नहीं होने देंगे, भाजपा युवा नेता बताया बंद को विपक्षियों की विफलता

... किसी हाल में बंद नहीं होने देंगे, भाजपा युवा नेता बताया बंद को विपक्षियों की विफलता

भिलाई नगर। किसानों के समर्थन में विभिन्न किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद को लेकर विपक्षी आज पूरी तरह व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद कराने में जुटे रहे। केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही विपक्षी पार्टियों द्वारा आज जगह- जगह दुकानों को बंद कराने का प्रयास किया गया। बावजूद इसके बंद को समर्थन नहीं मिला। इस बीच भाजपा युवा नेता मनीष पाण्डेय ने ट्विट कर इसे विपक्षियों की विफलता बताया है। श्री पाण्डेय ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है, जिसकी रीढ़ यहां के किसान हैं। उन्होंने कहा कि किसान कभी भी देश को बंद करने के पक्ष में नहीं है। यह तो केवल विपक्षी पार्टियों और किसान विरोधी नेताओं के द्वारा किया जा रहा एक असफल कृत्य है।