लॉकडाउन के दौरान बढ़ी ऑनलाइन कोर्सेस की डिमांड, घर बैठे कोचिंग मिलने से छात्र भी खुश

लॉकडाउन के दौरान बढ़ी ऑनलाइन कोर्सेस की डिमांड,  घर बैठे कोचिंग मिलने से छात्र भी खुश

दुर्ग। देश में पिछले 24 दिनों से लॉकडाउन जारी है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं के अलावा सभी प्रकार के संस्थान पूरी तरह बंद है। एक तरह जहां इससे आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ स्टूडेंट्स को भी काफी मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं। यही हाल कोचिंग सेंटर्स का भी है। अप्रैल के महीने में जिस समय सभी शिक्षण संस्थानों में नया सत्र शुरू होता है वहां लॉकडाउन की वजह से एक शांति बनी हुई है। हालांकि छात्रों को किसी भी प्रकार की शिक्षण संबंधी परेशानी न हो इसके लिए कोचिंग संचालकों द्वारा ऑनलाइन कोचिंग क्लास भी शुरू की गई है। 

देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान T.I.M.E. के भिलाई एवं रायपुर कोचिंग के संचालक अंकुर कुमार सिंह ने  इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि क्योंकि देश में कोरोना वायरस को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है। ऐसे में कोचिंग संस्थानों सहित अन्य सभी संस्थानों को बंद किये जाने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है। बावजूद इसके स्टूडेंट्स को शिक्षा संबंधी किसी परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए हमने ऑनलाइन क्लास शुरू की है। जिसका हमें अच्छा प्रतिसाद भी मिल रहा है। श्री सिंह ने बताया कि ऑनलाइन क्लासेस में लॉकडाउन संबंधी सभी परेशानियों का अब किसी भी विद्यार्थी को सामना नहीं करना पड़ रहा, साथ ही साथ गर्म मौसम में सभी विद्यार्थी अपने घरों से इन कोर्सेस को ज्वाइन कर इसका लाभ उठा पा रहे हैं।