पति के साथ लूडो खेलना पत्नी को पड़ गया भारी, पढ़ें ये खबर...
वड़ोदरा। लॉकडाउन लागू होने के बाद से देश में लूडो खेलने का चलन बढ़ता जा रहा है। मोबाइल पर खेले जाने वाले इस खेल को इन दिनों काफी चर्चा में है। चर्चा का एक ताजा मामला वड़ोदरा से आया, जहां लूडो में लगातार अपनी पत्नी से हारने पर पति ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। पिटाई से 24 वर्षीय महिला को रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट लगी और उसे फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया। 181 अभयम हेल्पलाइन के काउंसलरों के अनुसार, महिला परिवार की आय में योगदान के लिए वेमाली स्थित अपने घर में बच्चों को ट्यूशन पढ़ती है।
महिला ने अपने पति को सोसायटी के अन्य लोगों के साथ समय बिताने के बजाए उसके साथ मोबाइल पर लूडो खेलने के लिए कहा। वह चाहती थी कि लॉकडाउन के दौरान उसका पति घर पर रहे और परिवार के साथ वक्त बिताए।उन्होंने बताया कि लूडो के खेल में महिला ने अपने पति को तीन से चार बार लगातार हरा दिया। इससे गुस्साए पति ने उसके साथ कहासुनी शुरू कर दी, जो देखते ही देखते बढ़ गई। इसके बाद उसने उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया और पिटाई से महिला को रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट लग गई।