कोरोना संकट के बीच यहां एक युवक ने मचाया कोहराम, की 4 लोगों की हत्या
अंबिकापुर। जिले के सीतापुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जिसके अनुसार यहां के एक युवक ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए 4 लोगों की हत्या कर दी है। इसके अलावा उसने 3 मवेशियों और 7 मुर्गियों को भी मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र के लोग दहशत में हैं।
जानकारी के अनुसार सीतापुर थाना क्षेत्र के देवगढ़ सरना पारा निवासी 35 वर्षीय ईश्वर राम ने अपने ही गांव के 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला मन बसिया, 55 वर्षीय राज कुंवर पैकरा, 50 वर्षीय मोहन राम मुर्गा, 70 वर्षीय बुजुर्ग जबर र्साय की देर रात करीब 11 बजे धारदार हथियार से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, जिस कारण उसने यह कदम उठाया होगा।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अभी ज्यादा कुछ नहीं कह पा रही है। पुलिस ने यह भी बताया है कि युवक की पूरी जांच की जा रही है। उसे कस्टडी में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले की जांच की जा रही है।