पायलट ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी, कहा - ... मौका नहीं दिया गया

पायलट ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी, कहा - ...  मौका नहीं दिया गया

जयपुर। पिछले कुछ दिनों से चल रही खींचतान के बीच आज सचिन पायलट ने चुप्पी तोड़ते हुए बड़ी बात कही। पायलट ने कहा कि उन्हें विकास का काम करने का मौका ही नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि वे अब भी कांग्रेस में हैं और भाजपा में नहीं जा रहे हैं। 

सीएम गहलोत से बगावत करने के बाद राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा हो रही थी कि कहीं पायलट भी ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरह भाजपा का दामन तो नहीं थामेंगे। लेकिन समाचार एजेंसी एएनआई को दिए एक साक्षात्कार में पायलट ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वो कांग्रेस छोड़कर नहीं जा रहे हैं। 

पायलट ने कहा कि मुझपर आरोप लग रहे हैं कि मैं भाजपा के साथ मिलकर सरकार गिराना चाहता हूं। भाजपा से मिलकर सरकार गिराने की बात करना गलत है। उन्होंने कहा कि मैं अपनी ही पार्टी के खिलाफ ऐसा काम क्यों करूंगा। उन्होंने कहा कि मैं अभी भी पार्टी में हूं। सचिन पायलट ने कहा कि मैंने किसी भी विशेष ताकत की मांग नहीं की। मैं केवल इतना चाहता था कि सरकार अपने वादे पूरे करे। उन्होंने कहा कि मुझे विकास का काम करने का मौका नहीं दिया गया।