बिलासपुर हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस कोरोना पाॅजिटिव, हालत गंभीर, एम्स में भर्ती

बिलासपुर हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस कोरोना पाॅजिटिव, हालत गंभीर, एम्स में भर्ती

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रह चुके अजय कुमार त्रिपाठी कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है। त्रिपाठी वर्तमान में लोकपाल के सदस्य हैं। उन्हें पहले एम्स और फिर बाद में जय प्रकाश नारायण एपेक्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। इस ट्रामा सेंटर को कोविड 19 पाॅजिटिव मरीजों के लिए तैयार किया गया है। 240 बेड वाले इस ट्रामा सेंटर में भर्ती होने वाले वे दूसरे मरीज हैं।

देश के प्रतिष्ठित समाचार पत्र ने अपनी रिपोर्ट में हाॅस्पिटल के वरिष्ठ डाक्टर के हवाले से लिखा है कि रिटायर्ड जस्टिस अजय त्रिपाटी की हालत गंभीर है। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। डाक्टरों ने एहतियात के तौर पर उनके परिवार के अन्य सदस्यों को भी क्वारंटाइन होने का सुझाव दिया है। ट्रामा सेंटर के एक वरिष्ठ डाक्टर ने कहा है कि हम पारिवारिक सदस्यों से भी बात कर रहे हैं, जिससे संक्रमण के स्त्रोत को जाना जा सके।