राष्ट्रपति ने ठुकराई पवन की दया याचिका, फांसी का रास्ता हुआ साफ !

राष्ट्रपति ने ठुकराई पवन की दया याचिका, फांसी का रास्ता हुआ साफ !

नई दिल्ली। निर्भया केस में दोषी पवन गुप्ता की दया याचिका को राष्ट्रपति ने आज खारिज कर दिया है। इसके साथ ही अब सभी आरोपियों की फांसी का रास्ता साफ होता दिख रहा है। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली सरकार ने भी निर्भया मामले में दोषी पवन की दया याचिका खारिज करने की सिफारिश की थी। तीन मार्च को निर्भया केस में दोषियों की फांसी की तारीख टल गई थी।

इससे पहले सोमवार को गृह मंत्रालय को पवन (25) की दया याचिका मिली थी। मंत्रालय ने यह याचिका राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को उनके विचारार्थ और फैसले के लिये भेजी। दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को 2012 के इस मामले में चारों दोषियों की फांसी पर अगले आदेश तक रोक लगा दी थी। चारों दोषियों को पहले मंगलवार सुबह छह बजे फांसी दी जानी थी।