अस्पताल से भागा आयरलैंड का एक नागरिक, इस वजह से था भर्ती

भुवनेश्वर। कोरोनावायरस वायरस का संभावित आयरिश नागरिक कल देर रात अस्पताल से भाग गया। जिसकी वजह से आसपास के इलाके में काफी दहशत का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार उसे एससीबी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड भेजा गया था। नागरिक में फ्लू जैसे लक्षण दिखाई दिए थे। संभावित संक्रमित व्यक्ति की गुरुवार को बीजू पटनायक अतंरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्क्रीनिंग की गई थी और उसे शहर के कैपिटल अस्पताल ले जाया गया था। अस्पताल के आपातकालीन अधिकारी बी महाराणा ने बताया कि बाद में उसे कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में एक अन्य व्यक्ति के साथ रेफर किया गया था।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि दोनों कैसे भाग गए। एक बार यदि कोई व्यक्ति कोरोनावायरस से संक्रमित पाया जाता है तो उसे आइसोलेशन में रखा जाता है। यह आवश्यक है। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह कैसे हुआ। हमने मंगलाबाग पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है।