देर रात कोरोना के 5 नए मामले आए सामने, पुणे से लौटी युवती में मिले लक्षण

देर रात कोरोना के 5 नए मामले आए सामने, पुणे से लौटी युवती में मिले लक्षण

दुर्ग। बीति रात प्रदेश में कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद अब एक्टिव मामलों की संख्या 388 पहुंच चुकी है। इनमें रायगढ़ से 2, दुर्ग, राजनांदगांव और महासमुंद से 1-1 मरीज मिले हैं। मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग के विद्याविहार कॉलोनी में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है। जहां युवती पुणे से लौटी है। उसका सैंपल लिया गया था। जिसके बाद पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।  फिलहाल उसे कोविड अस्पताल शंकराचार्य जुनवानी में शिफ्ट किया गया है। 

वहीं भिलाई के ही टंकी मरोदा इलाके में भी आए एक बुजुर्ग की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।  बुजुर्ग अपनी बेटी के यहां टंकी मरोदा में आया था। वह बिहार से आया था। जब एम्स रायपुर गया तो वहां इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

देर रात्रि 5 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई। जिला रायगढ़ से 2 एवं दुर्ग,राजनांदगांव व महासमुंद से 1-1 मरीज़ मिले। राज्य में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 388 है। #ChhattisgarhFightsCorona @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks

— Health Department CG (@HealthCgGov) June 1, 2020