रियल टाइम स्ट्रीमिंग और फुल सिक्योरिटी के साथ ऑनलाइन क्लासेस के लिए ये है दमदार ऐप... आप भी जानें खासियत
कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर आने के लिए मजबूर कर दिया है। खासतौर पर शिक्षण संस्थानों के लिए तो यह एक बहुत बड़ा और महत्वपूर्ण विकल्प साबित हुआ है। पिछले 3 महीनों की बात करें तो सभी शिक्षण संस्थानों में ताले लटके हुए हैं। इससे एक ओर जहां संस्थानों में मायूसी का माहौल है तो वहीं बच्चे भी क्वालिटी एजुकेशन से कोसों दूर हो चुके हैं। ऐसे में एकमात्र विकल्प के रूप में ऑनलाइन क्लासेस ही दिखाई देती हैं जो कि सुरक्षा और लाइव स्ट्रीमिंग सहित अन्य समस्याओं से अब भी जूझ रही है।
इन सबके बीच भिलाई स्थित एक आईटी कंपनी ने EduPlus+ नामक एक मोबाइल एप तैयार किया है। जो कि सुरक्षा के लिहाज से हर कसौटी पर खरा उतरता है। साथ ही साथ इसमें बहुत से ऐसी फीचर्स मौजूद हैं जो कि शिक्षण संस्थानों की आज की जरुरतों को ध्यान में रखकर ही बनाया गया है। भिलाई की Ethereal Corporate Network Pvt. Ltd. द्वारा तैयार किये गये इस ऐप में शिक्षण संस्थानों को लाइव क्लासेस, रिकार्डेड लेक्चर्स, ऑनलाइन टेस्ट सहित कई ऐसे फीचर्स दिये जा रहे हैं जो कि उनके लिए खासे उपयोगी साबित हो रहे हैं।
संस्था के डायरेक्टर महेश बंसल ने बताया कि चूंकि मार्च- अप्रैल माह में सभी शिक्षण संस्थानों में नए सत्र की शुरूआत होती है और इसी बीच कोरोना संकट आ जाने की वजह से जहां पूरे देश में लॉकडाउन हुआ, वहीं शिक्षण संस्थानें अब तक इसका दंश झेल रही हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान हमारी कई शिक्षण संस्थानों से बातचीत हुई जिसके बाद हमने इस तरह के मोबाइल ऐप पर काम करना शुरू किया।
श्री बंसल ने बताया कि शुरूआती दिनों में हम भी कुछ आवश्यक फीचर्स के साथ ही मार्केट में उतरे। बावजूद इसके सुरक्षा के लिहाज से हमने इसमें आवश्यक बदलाव किये। जिसके बाद मौजूदा समय में एक ऐसे मोबाइल एप के साथ बाजार में है जो सुरक्षा के लिहाज से हर कसौटी पर खरा उतर रहा है। साथ ही साथ यहां शिक्षण संस्थानों को लाइव क्लासेस, रिकार्डेड वीडियो, नोट्स, ऑनलाइन टेस्ट, रिपोर्ट, अटेंडेंस, पीटीए मीटिंग, क्वेरी सेक्शन सहित अन्य सभी प्रकार के जरूरी फीचर्स दिये जा रहे हैं।
किसी भी ऐप के लिए सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण घटक
श्री बंसल ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जिस तरह से मोबाइल ऐप्स बनते गए, उसके साथ ही इनकी सुरक्षा एक बड़ी चिंता का विषय साबित हुई। किसी भी शिक्षण संस्थान के लिए उनके क्वालिटी कंटेंट एक बड़ी भूमिका अदा करते हैं। आमतौर पर यह देखा गया है कि इस तरह के कंटेंट को कोई भी आसानी से या तो डाउनलोड कर लेता है या फिर इसकी कॉपी तैयार कर लेता है। हमारे ऐप में ऐसा कर पाना संभव नहीं है। जिसका सीधा फायदा शिक्षण संस्थानों को मिलता है। साथ ही एक यूजर एक रजिस्टर्ड डिवाइस में इसे लॉगइन कर सकता है।