20 मार्च सुबह 5.30 बजे, निर्भया कांड के दोषियों के लिए कोर्ट ने जारी किया नया डेथ वारंट

20 मार्च सुबह 5.30 बजे, निर्भया कांड के दोषियों के लिए कोर्ट ने जारी किया नया डेथ वारंट

नई दिल्ली। निर्भया के दोषियों के लिए कोर्ट ने आज नया डेथ वारंट जारी कर दिया है। कोर्ट ने चारों को 20 मार्च को सुबह 5.30 बजे पर फांसी देने का आदेश दिया है। इसके पहले दिल्ली सरकार नया डेथ वारंट जारी करवाने के लिए पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची थी। एडिशनल सेशन जज धर्मेंद्र राणा ने चारों दोषियों को नोटिस जारी कर गुरुवार तक जवाब मांगा था। 

अदालत के फैसले के बाद निर्भया की मां ने कहा- मुझे उम्मीद है कि यह आखिरी तारीख होगी और दोषियों को 20 मार्च को फांसी दे दी जाएगी। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को क्यूरेटिव पिटीशन खारिज होने के तुरंत बाद पवन ने राष्ट्रपति को दया याचिका भेजी थी। इसी आधार पर ट्रायल कोर्ट ने दोषियों की फांसी तीसरी बार टाल दी थी।