सीएम से मिला भारत जोड़ो, संविधान बचाओ दल का प्रतिनिधिमण्डल, पढ़ें ये खबर
रायपुर। सीएम निवास कार्यालय में आज भारत जोड़ो, संविधान बचाओ, समाजवादी विचार यात्रा दल के प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री से भेंट की। दल ने दिल्ली के गांधी स्मृति स्थल से 30 जनवरी 2020 को यात्रा की शुरूआत की थी। दल द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में भ्रमण करते हुए यात्रा के उद्देश्यों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। अब तक दल ने दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आन्ध्रप्रदेश, ओडि़शा तथा छत्तीसगढ़ राज्य में भ्रमण किया है। यात्रा के प्रथम चरण का समापन 23 मार्च को हैदराबाद में होगा। प्रतिनिधि मंडल में विभिन्न राज्यों से डॉ. सूनीलम, प्रो. सुशीला मोराडे तथा श्री राजेश वर्मा आदि शामिल थे।