इस शख्स ने किया बड़ा दावा, कहा - अंतिम चरण में हैं कोरोना वायरस
नई दिल्ली। जिस कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया के लोगों को घर के अंदर रहने मजबूर कर दिया, उसे लेकर नोबेल विजेता ने बड़ा दावा किया है। इस महामारी को लेकर सटीक भविष्यवाणी करने वाले नोबेल विजेता ने दावा किया है कि कोरोना वायरस अब अपने अंतिम चरण में है।
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के बायोफिजिसिस्ट और नोबेल पुरस्कार विजेता माइकल लेविट (Michael Levitt) ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग ने दुनिया को एक बूस्टर शॉट दिया है. पूरी दुनिया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रही है। जो इस महामारी से लड़ने के लिए जरूरी था। इसलिए कोरोना वायरस का कहर अब जल्द खत्म हो जाएगा।
चीन में महामारी की थी भविष्यवाणी
साल 2003 में रसायन विज्ञान में नोबेल पुरस्कार जीतने वाले माइकल लेविट ने इससे पहले चीन में महामारी के बारे में भविष्यवाणी की थी। माइकल ने कहा था कि चीन में यह महामारी विनाशकारी प्रकोप लेकर आएगी। जिसमें सवा तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत होगी। माइकल के बाद अन्य एक्सपर्ट्स ने भी ऐसी भविष्यवाणी की थी।







