भिलाई का व्यापारी जय व्यापार पैनल के साथ, कहा - कोरोनाकाल में व्यापारियों को दबावमुक्त रखने किया प्रयास
भिलाई नगर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के आगामी चुनाव के संबंध में आज भिलाई के प्रमुख सभी बाजारों के व्यापारियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर इंडियन कॉफी हाउस सुपेला में बैठक रखी। जिसमें सभी उपस्थित व्यापारियों ने आने वाले चुनाव में जय व्यापार पैनल को समर्थन देने का निर्णय लिया। उपस्थित सभी व्यापारियों ने कहा कि कोरोना के संकटकाल में जय व्यापार पैनल के द्वारा प्रत्येक मोर्चे पर कार्य करते हुए व्यापारियों को राहत देने का प्रयास किया गया और व्यापारियों के हित में तत्परता के साथ सकारात्मक कदम उठाए।
बैठक में जय व्यापार पैनल भिलाई के चुनाव संचालक शिरीष अग्रवाल ने उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोनाकाल में व्यापार जगत को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ा है। इस संकट के कारण व्यापारियों के समक्ष आने वाली समस्याओं को सुलझाने में जय व्यापार पैनल ने तत्परता के साथ काम किया है, जैसे प्रशासन से बातचीत करना हो या उपभोक्ता और व्यापारियों के बीच सद्भाव बनाए रखना। इसलिए हम सब व्यापारियों ने मिलकर निर्णय किया है कि हम सभी व्यापारियों के हित में काम करने वाले व्यापारियों के साथ सदैव खड़े होने वाले जय व्यापार पैनल को समर्थन करेंगे और हमारे लिए यह गौरव की बात है कि हमारे बीच से अजय भसीन को छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में प्रदेश महामंत्री का प्रत्याशी बनाया गया। जिसके कारण निश्चित ही व्यापारी समाज स्वस्फूर्त होकर इस पैनल के साथ खड़ा होगा।