कोरोना के चलते IT सेक्टर में Work From Home, आइए जानते हैं कैसा चल रहा इनका काम....

भिलाई नगर। पूरी दुनिया इन दिनों कोरोना का कहर झेल रही है। इस कहर हमारा देश भी अछूता नहीं है, यहां भी लगातार कई पॉजीटिव मामले सामने आ रहे हैं। वहीं संदिग्धों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच सभी संस्थानों ने अपने कार्मिकों के लिए वर्क फ्रॉम होम लागू कर दिया है यानि सभी कार्मिक रोजाना की तरह कार्य करेंगे लेकिन घर से। आईटी सेक्टर की बात करें तो यहां भी यह पद्धति लागू हो चुकी है। इसी बीच आज हमारी टीम ने आईटी सेक्टर से जुड़े कुछ लोगों से इस संबंध में बातचीत की।
1. कामिनी सिन्हा
कामिनी सिन्हा भिलाई के एक प्रतिष्ठित आईटी फर्म में बतौर सोशल मीडिया एक्जीक्यूटिव के तौर पर कार्यरत हैं। कोरोना वायरस के चलते इन दिनों फर्म द्वारा सबको वर्क फ्रॉम होम दे दिया गया है। जिसके बाद से वे घर से ही अपना सारा काम कर रही हैं। हमसे बातचीत के दौरान कामिनी ने बताया कि कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है इसलिए कंपनी द्वारा हमें घर से कार्य करने कहा गया है। यह हमारे लिए एक बड़ी चुनौती भी है और अवसर भी है कि हम मुश्किल समय में किस तरह अच्छा कार्य कर सकते हैं।
2. हर्ष अग्रवाल
आईटी सेक्टर में बतौर अस्सिटेंट वेब डेव्हलपर कार्य कर रहे हर्ष अग्रवाल ने बताया कि घर से कार्य करने में टीम के साथ सामंजस्य बैठाने में कुछ मुश्किलें जरूर आती हैं। बावजूद इसके बतौर चुनौती इसके साथ कार्य करने का अपना अलग मजा है। यह परिस्थिति हमें मुश्किल हालात में अपनी टीम के साथ हमारे कस्टमर्स के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित कर रही है।