व्यापारियों का समर्थन नहीं मिला, तो इन्होंने जुटाई राजनीतिक कार्यकर्ताओं की भीड़

- कार्यक्रम में भीड़ जुटाने रायपुर से कथित कॉल का ऑडियो वायरल

व्यापारियों का समर्थन नहीं मिला, तो इन्होंने जुटाई राजनीतिक कार्यकर्ताओं की भीड़

भिलाई नगर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों चेम्बर चुनाव की सरगर्मी तेज हो चुकी है। इस बार सीधा मुकाबला व्यापारी एकता पैनल और जय व्यापार पैनल के बीच देखा जा रहा है। हालांकि शुरूआती दौर से जय व्यापार पैनल ने इस चुनाव में अपना दबदबा कायम रखा हुआ है। इस बीच भिलाई में आयोजित व्यापारी एकता पैनल के व्यापारी मिलन समारोह का एक वायरल ऑडियो इन दिनों व्यापारियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। आप स्वयं ही सुनिए यह ऑडियो...


Vocaroo पर देखें >>

मालूम हो कि चुनाव में इस बार व्यापारी एकता पैनल की हालत खस्ता बनी हुई है। पहले ही प्रमुख चेहरों के बीच आपसी मतभेद और फिर कोरोना संकटकाल में व्यापारियों के हित को लेकर किसी भी प्रकार से सक्रियता नहीं दिखाने के चलते पैनल इस बार सवालों के घेरे में है। शायद इसी के चलते व्यापारी एकता पैनल को जिलो में प्रत्याशी चयन के लिए भी खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।