रैपिड टेस्ट में एक और कोरोना पॉजीटिव आया सामने, प्रशासन में हड़कम्प
कोण्डागांव। प्रवासी मजदूरों की वापसी के साथ ही प्रदेश में कोरोना के मामलों में तेजी आती दिख रही है। बीते दो दिनों की बात करें तो प्रदेश में कुल 24 नए मामले सामने आए हैं। वहीें अब रैपिड टेस्ट किट से कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार केशकाल में कर्नाटक से आये मजदूर का रैपिड टेस्ट किट से मिली रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। यह मामला कोंडागांव का है, जहां 18 मई को 28 प्रवासी मजदूर ट्रक से बस्तर आये थे। इसके बाद इनका रैपिड टेस्ट किट के माध्यम से जांच किया गया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब आगे की जांच के लिए सैंपल मेडिकल कॉलेज जगदलपुर भेजा गया है।