जीप और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, 11 लोगों की मौत
जयपुर। राजस्थान के बलोत्रा- पहलोडी मार्ग में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार घटना उस वक्त हुई, जब एक तेज रफ्तार ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गयी। भिड़ंत के बाद जीप के परखच्चे उड़ गये, वहीं ट्रक का भी अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
इस हादसे में तीन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये। आमने-सामने की टक्कर के बाद ट्रक पूरी तरह से जीप पर चढ़ गया। इस घटना में चार पुरुष और 6 महिलाएं और 1 बच्चे की मौत हुई है। मरने वाले वालों में एक नविवाहित जोड़ा भी था, जो शादी के बाद परिवार के लोगों के साथ घूमने निकला था। सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जताया है। सीएम अशोक गहलोत ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर शोक संवेदना व्यक्त की है।