प्रदेश में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या, बीएसएफ के इतने जवान भी आए चपेट में
रायपुर। प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। बीती रात 22 नए कोरोना पॉजीटिव केस की पुष्टि हुई है। जिनमें कांकेर से 14, रायपुर 3, राजनांदगांव-बलौदाबाजार 2-2 और दुर्ग से एक मरीज शामिल है। इन सभी मरीजों की भर्ती प्रक्रिया की जा रही है। राज्य में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2407 हो गई है, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 868 हो गई है। वहीं प्रदेश में अब तक इस वायरस से 12 लोगों की मौत हो चुकी है।
कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में जो संक्रमित मरीज मिले है उनमें बीएसएफ के 15 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए है। अंतागढ़ में 5 जवान और बांदे में 10 जवान शामिल है। सभी जवान छुट्टी से वापस कैंप आए है, लेकिन इन्हें सभी को पहले से ही क्वारेंटीन सेंटर में रखा गया था। इसकी पुष्टि CMHO कांकेर ने की है। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में कल देर रात 1 मरीज़ एवं आज कोरोना के 5 नये मरीज़ मिले हैं। जिसकी पुष्टि आज जिला प्रशासन के द्वारा कर दी है. कल देर रात मिले एक मरीज कसडोल विकासखण्ड के ग्राम बगार से है। आज मिले 5 मरीजों में 4 मरीज सिमगा विकासखण्ड के ग्राम लांजा एवं 1 मरीज भाटापारा विकासखण्ड के ग्राम गोढ़ी के हैं।