पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में मदनवाड़ा थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा शहीद, 04 नक्सली के शव हथियार सहित बरामद

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में मदनवाड़ा थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा शहीद, 04 नक्सली के शव हथियार सहित बरामद

राजनांदगांव। जिले के मदनवाड़ा के पास परधौनी गांव में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में मदनवाड़ा थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए हैं। घटना शुक्रवार-शनिवार दरम्यानी रात की है। रात में बड़ी संख्या में माओवादियों के जंगल में एकत्रित होने की सूचना पर पुलिस पार्टी एसआई श्याम किशोर शर्मा के नेतृत्व में सर्चिंग में निकली थी। इसी बीच घात लगाकर बैठे माओवादियों के साथ जवानों की भिड़ंत हो गई। आमने-सामने की लड़ाई में एक ओर जहां जवानों ने चार इनामी माओवादियों को मार गिया। वहीं गोला-बारी के बीच एक गोली एसआई के पेट से आर-पार होते हुए निकल गई। नक्सलियों से लोहा लेते हुए थाना प्रभारी मौके पर ही शहीद हो गए। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर पोस्ट के जरिए एसआई की शहादत को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी।
 पोस्ट के जरिए चार माओवादियों के मारे जाने की जानकारी भी साझा की है। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू व पुलिस महानिदेशक डी एम अवस्थी व आईजी दुर्ग रेंज विवेकानंद सिन्हा राजनांदगाँव रवाना ।

नक्सलियों के पास से मिले एके 47 और इंसास राइफल

देर रात तक चले नक्सली मुठभेड़ के बाद जवानों ने चार नक्सलियों का शव बरामद किया है।दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा व राजनांदगांव एसपी जितेंद्र शुक्ल ने बताया कि मारे गए सभी नक्सली लंबे समय से इस क्षेत्र में सक्रिय थे। फिलहाल सर्चिंग चल रही है। नक्सलियों के पास से दो एसएलआर , एक एके-47 और एक इंसास राइफल बरामद किया गया है। इस समय पुलिस की पार्टी जंगल में नक्सलियों की तलाश कर रही है।

रात 9 बजे रवाना हुई थी पुलिस पार्टी

एसपी जितेंद्र शुक्ल ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 9 बजे आठ नक्सलियों के मानपुर मोहला क्षेत्र के आसपास होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद मदनवाड़ा के थाना प्रभारी दल के साथ सर्चिंग पर रवाना हो गए। इस दौरान मुठभेड़ में वे शहीद हो गए। फिलहाल एसआई के अलावा सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित है। किसी के भी गायब होने की सूचना नहीं है। मुठभेड़ में दो महिला माओवादी सहित मानपुर मोहला कमेटी मेंबर भी मारा गया है।

मारे गए यह नक्सली

राजनांदगांव के मदनवाड़ा थाने अंतर्गत हुए मुठभेड़ में चार माओवादी मारे गए हैं। मारे गए नक्सलियों में प्रमिला पर 1 लाख का इनाम, सरिता पर 1 लाख का इनाम, कृष्णा पर 5 लाख का इनाम, अशोक मानपुर मोहला कमेटी मेम्बर पर 08 लाख का इनाम था ।