कोरोना के खिलाफ लड़ाई में गंगाजलि एजुकेशन सोसायटी भी आया साथ, मुख्यमंत्री सहायता कोष में दी 20 लाख रूपए की आर्थिक सहायता
भिलाई। श्री गंगाजली एजुकेशन सोसाइटी द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में 20 लाख रुपए की आर्थिक मदद की है। सोसाइटी के चेयरमैन आईपी मिश्रा ने बताया कि सोसाइटी द्वारा संचालित श्रीशंकराचार्य के नाम से सभी संस्थानों इसमें श्रीशंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल भी शामिल है। इन संस्थानों में कार्यरत सभी वर्गों के लोगों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। उसके फलस्वरू हमारे पदाधिकारियों ने स्वधन मिलाकर सोसाइटी की ओर से प्रदेश सरकार को सहायता की गई है। कुल 20 लाख रुपए का चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कराया गया है।
चेयरमैन मिश्रा ने कहा है कि इस संकट की घड़ी में सरकार के साथ अन्य संस्थान भी खड़े रहे और मदद करें। उन्होंने लोगों से कहा कि कोरोना वायरस से घर में ही रहकर लड़ा जा सकता है। लॉकडाउन नियमों का पालन करें। घर में रहकर परिवार के साथ वक्त बिताए और कोरोना से जंग जीते।