बिलासपुर में 9 साल की बच्ची की मौत, कोरोना रिपोर्ट में पाया गया ये....
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर में एक 9 वर्षीय बच्ची की मौत 31 मई को हो गई थी। जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई है। हालांकि प्रशासन द्वारा अब तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है। मिली जानकारी के अनुसार बच्ची को कोरोना सहित अन्य बिमारियों की वजह से अस्पताल में दाखिल कराया गया था। प्रशासन फिलहाल इस बारे में कुछ भी पुष्टि नहीं कर रहा हालांकि बच्ची का कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट होना स्वीकार किया है।