पड़ोसी राज्य में कोरोना का जोरदार कहर, एक ही शहर में मिले 5 मरीज

पड़ोसी राज्य में कोरोना का जोरदार कहर, एक ही शहर में मिले 5 मरीज

रायपुर। पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश  कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। मध्यप्रदेश के उज्जैन औऱ इंदौर में कोरोना के 5 नए मरीज मिले हैं। इसमें 4 मरीज अकेले इंदौर से मिलने की पुष्टि इंदौर कलेक्टर द्वारा की गई है। वहीं, उज्जैन में महिला की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। इंदौर के जिन मरीजों को कोरोना की पुष्टि हुई है उसमें से सभी  मरीजों का उपचार फिलहाल निजी अस्पताल में जारी है। 

मध्यप्रदेश प्रशासन के मुताबिक 200 से ज्यादा लोगों को इंदौर में होम आइसोलेटेड कर के रखा गया है। 40 से ज्यादा लोगों के और सैंपल भेजे गए है। जिसमें से 14 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। अन्य के सैंपल नेगेटिव आए है। मध्यप्रदेश में अब तक कोरोना के कहर की बात करें तो अधिकृत रूप से 14 मरीजों को कोरोना होने की पुष्टि हो चुकी है। जिसमें से 9 की पहले और अभी के 5 नए मरीज शामिल है।