निर्भया के दोषियों ने फांसी टालने फिर निकाला नया रास्ता, इस बार इसे बनाया आधार...

निर्भया के दोषियों ने फांसी टालने फिर निकाला नया रास्ता, इस बार इसे बनाया आधार...

 

 

नई दिल्ली। निर्भया कांड के दोषियों ने अपनी फांसी को टालने के लिए एक नया रास्ता निकाल लिया है। दोषियों ने अलग- अलग कोर्ट में लंबित याचिकाओं को इस बार फांसी टालने का आधार बनाया है। इसके लिए दोषी एक बार फिर मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट का रुख करेंगे। इससे पहले भी पटियाला हाउस कोर्ट कानूनी विकल्पों के आधार पर तीन अलग-अलग  डेथ वारंट स्थगित कर चुका है। 

पवन की मारपीट की याचिका पर कोर्ट ने 8 अप्रैल तक मांगी है रिपोर्ट 

दोषी पवन ने 11 मार्च को कड़कड़डूमा कोर्ट में मंडोली जेल के दो पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए याचिका दायर की है। 

फिर से करेंगे पटियाला हाउस कोर्ट में अपील : एपी सिंह

निर्भया के दोषियों के वकील एपी सिंह ने कहा कि याचिकाएं लंबित होने की स्थिति में पटियाला हाउस कोर्ट में फांसी को कानूनी तौर स्थगित किया जाना चाहिए। इसलिए वह सभी तर्कों को मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट में रखेंगे, चूंकि जब तक दोषियों की याचिकाओं का निपटारा नहीं होता तब तक फांसी नहीं दी जा सकती।