अमित जोगी ने राज्य सरकार पर फिर साधा निशाना, कहा ये....
रायपुर। जेसीसीजे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कोरोना वायरस से रोकथाम और नियंत्रण के मद्देनजर स्कूल-कॉलेज बंद करने लेकिन शराब दुकान खुली रहने का विरोध किया है। अमित जोगी ने ट्वीट कर कहा किया है कि - 'शराब माफिया के कारण छत्तीसगढ़ियों को और कितना नुक़सान सहना पड़ेगा?'
जब @ChhattisgarhCMO #coronavirusinindia के कारण 31.3.20 तक सभी सार्वजनिक स्थान बंद कर सकते हैं तो शराब दुकाने क्यों नहीं? वैसे भी स्कूल-कालेज और आँगनबाड़ी से ज़्यादा भीड़ तो शराब दुकानों में ही देखने तो मिलती है! शराब माफिया के कारण छत्तीसगढ़ियों को और कितना नुक़सान सहना पड़ेगा?
— Amit Jogi (@amitjogi) March 13, 2020