व्यापारिक और राजनीतिक साख गिरी तो अब सुंदरानी खेल रहे जातिगत दांव, नाराज हुए समस्त व्यापारी समाज

व्यापारिक और राजनीतिक साख गिरी तो अब सुंदरानी खेल रहे जातिगत दांव, नाराज हुए समस्त व्यापारी समाज

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण़्डस्ट्रीज चुनाव 2021 में तीन चरणों का मतदान सम्पन्न हो चुका है। इस बीच जय व्यापार पैनल इस चुनाव अब तक बढ़त बनाए हुए नजर आ रहा है। माना जा रहा है कि व्यापारियों के बीच अच्छी पकड़ और व्यापारी हित में किये गये कार्यों का फायदा जय व्यापार पैनल को मिलता दिख रहा है। वहीं चेम्बर के पिछले विवादित कार्यकाल और व्यापारी एकता पैनल की आपसी गुटबाजी के चलते इस बार उनकी पकड़ कमजोर नजर आ रही है। इसी कड़ी में व्यापारी एकता पैनल के श्रीचंद सुंदरानी का एक वीडियो प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। उनका यह वीडियो चेम्बर चुनाव के परिपेक्ष्य में है और सिंधी समाज से जुड़े व्यापारियों को लुभाने के लिए जारी किया गया है।

मालूम हो कि पिछले कार्यकाल का विवाद और वर्तमान प्रत्याशियों के बीच आपसी मतभेद के चलते इस बार व्यापारी एकता पैनल की पकड़ व्यापारियों पर ढीली नजर आ रही है। चुनाव के तीन चरणों के बाद उम्मीद के अनुसार नतीजे नहीं दिखने पर अब श्रीचंद सुंदरानी ने जातिगत दांव खेलने का प्रयास किया। व्यापारिक और राजनीतिक  मोर्चे पर अपनी साख गिरता देख अब सुंदरानी ने स्वयं के समाज को इस व्यापारिक संगठन के चुनाव में वोट का साधन बनाने का प्रयास किया है। व्यापारिक संगठन के चुनाव में इस तरह अपने समाज को घसींटने के प्रयास के चलते सर्व समाज से जुड़े व्यापारियों में रोष है। माना जा रहा है कि सुंदरानी ने चुनाव में अपनी स्थिति को कमजोर पाता देख जानबूझकर समाज को इस चुनाव में घसींटा है, इससे समाज में श्रीचंद सुंदरानी की छवि धूमिल हुई है, इससे जुड़े व्यापारियों और वरिष्ठजनों में भी आक्रोश है। सुंदरानी द्वारा इस चुनाव में वर्ग विशेष समाज को साधने के लिए उठाया गया यह कदम व्यापारी एकता पैनल के लिए मुसीबत बन गया है।