सेक्टर 1 के विकास के लिए प्रदेश सचिव ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

सेक्टर 1 के विकास के लिए प्रदेश सचिव ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
सेक्टर 1 के विकास के लिए प्रदेश सचिव ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

भिलाई। प्रदेश सचिव एनएसयूआई आशीष यादव वार्ड 1 के विकास कार्य को लेकर काफी तत्पर है। इसी लिए उन्होंने सेक्टर 1 के विकास केलिए  भिलाई नगर विधायक व महापौर देवेंद्र यादव को ज्ञापन सौंपा है।

शनिवार को नगर निगम भिलाई में आशीष यादव ने महापौर व विधायक देवेंद्र यादव को ज्ञापन सौंपकर सेक्टर 1 सड़क 26 से लेकर नेलशन चौक व नेलशन चौक से मुर्गा चौक तक रोड किनारे पेवर ब्लाक लगाए जाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने सड़क 34 में नाली निर्माण कराने और सड़क एवेन्यू सी रोड के किनारे पेवर ब्लाक लगाने की भी मांग की है। इसके अलावा क्रॉस स्ट्रीट सेक्टर 1 के पीछे नाली एवं पुलिया निर्माण कराए जाने के संबंध में भी चर्चा की। गौरतलब है कि आशीष यादव लंबे समय से छात्रों के हित की लड़ाई लड़ते रहे है और  अब वे शहर के एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते आने क्षेत्र के विकास और जरूरी मूलभूत सुविधाओं के लिए मांग उठा रहे हैं। ताकि क्षेत्र की जनता को काफी लाभ मिले।