बाबरी मस्जिद के पक्षकार ने किया प्रधानमंत्री की अपील का समर्थन, जमातियों को लेकर कहा ये...
लखनऊ। बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात में शामिल रहे लोगों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि तब्लीगी जमात के जरिए महामारी फैलाई जा रही है। सरकार की तरफ से लोगों को एक जगह इकट्ठा होने से मना किया गया था फिर भी ये लोग नहीं माने।उन्होंने कहा कि हमें मदद करने के लिए आगे बढ़ना है नुकसान करने के लिए नहीं। इस्लाम में नुकसान नहीं किया जाता। जो लोग गद्दार हैं वह इस्लाम से खारिज हैं। ऐसे में तब्लीगी जमात में शामिल होने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। इससे किसी को ऐतराज नहीं होगा।
बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के शनिवार रात तक कुल 3072 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से करीब 32 फीसदी निजामुद्दीन मरकज के तब्लीगी जमात से जुड़े हैं।
वहीं, इकबाल अंसारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का समर्थन किया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना से जंग में जुटे सरकारी तंत्र, डॉक्टर और पुलिस विभाग के सम्मान में रविवार रात नौ बजे सभी लोग अपने घरों की लाइट बंद कर दीप जलाएं। उन्होंने बताया कि वह खुद भी मोमबत्ती जलाएंगे।