निजामुद्दीन मरकज मामले में मौलाना साद समेत 6 लोगों पर मामला दर्ज
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने निजामुद्दीन में तबलीगी जमात का आयोजन करने के लिए छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार तबलीगी जमात का आयोज करने के लिए छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इनके नाम हैं मौलाना साद, डॉ. जीशान, मुफ्ती शहजाद, एम सैफी, यूनुस और मोहम्मद सलमान। मरकज को आज सुबह करीब 3.30 पर खाली कराया गया और यहां से करीब 2100 लोग निकाले गए और पांच दिन में ये जगह खाली कराई गई। पुलिस सूत्रों का ये भी कहना है कि मौलाना साद कहां हैं यह 28 मार्च से ही पता नहीं चल रहा है। उनकी खोजबीन जारी है।
कर्नाटक के शिवमोगा में दिल्ली से लौटे छह लोगों को जिला अस्पताल में किया क्वारंटीन
कर्नाटक के शिवमोगा जिला के जिला स्वास्थ्य अधिकारी आर सुरागिहल्ली ने बताया कि 28 मार्च को छह लोग दिल्ली से लौटे हैं। उनकी जानकारी के अनुसार यह लोग निजामुद्दीन के मरकज से लौटे हैं और इन सबको मैकगन जिला अस्पताल में क्वारंटीन किया गया है।
निजामुद्दीन इलाका कराया जा रहा सैनिटाइज, खाली करा सील हुआ मरकज
आज सुबह से ही निजामुद्दीन इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है। वहीं मरकज को पूरी तरह से खाली कराकर सील कर दिया गया है।
पुणे से 130 से ज्यादा लोग मरकज में पहुंचे थे
पुणे के जिलाधिकारी ने जानकारी दी है कि वहां से 130 लोगों से ज्यादा लोग निजामुद्दीन में आयोजित तबलीगी जमात में शामिल होने गए थे। अभी वो लोग पुणे में हैं या नहीं यह पता नहीं चल पा रहा है। उनकी खोज जारी है।