दिल्ली दंगों के इस आऱोपी ने कोर्ट में लगाई अग्रिम जमानत याचिका, आज होगी सुनवाई

दिल्ली दंगों के इस आऱोपी ने कोर्ट में लगाई अग्रिम जमानत याचिका, आज होगी सुनवाई

नई दिल्ली। दिल्ली हिंसा में आरोपी बनाए गए ताहिर हुसैन ने गिरफ्तार से बचने के लिए कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। आप पार्टी के निष्कासित पार्षद की इस याचिका पर आज कोर्ट में सुनवाई होगी, फिलहाल वे फरार चल रहे हैं। 

दिल्ली पुलिस की तरफ से इस बारे में दो तरह की बातें सामने आई हैं। कुछ समय पहले दिल्ली पुलिस के एडिशनल सीपी (क्राइम) एके सिंगला ने कहा था कि ताहिर हुसैन को 24-25 फरवरी की रात को रेस्क्यू किया गया था। लेकिन अब दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने स्पष्ट किया है कि ताहिर हुसैन को रेस्क्यू नहीं किया गया था। वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली के डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया।