अमेरिका में हालात और खराब, न्यूयॉर्क में दो हफ्ते बढ़ा लॉकडाउन

न्यूयार्क। अमेरिका में कोरोना वायरस संकट सबसे बुरे सप्ताह में पहुंच चुका है। न्यूयॉर्क, मिशिगन और लुइसियाना में मृतकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अमेरिका में मृतकों की संख्या 10,000 के पार पहुंच चुकी है। देश में कुल मृतक संख्या 10369 हो चुकी है जबकि संक्रमित 3,52,160 हो चुके हैं। वहीं यूरोपीय देशों में मृतकों की संख्या घटी है।
अमेरिका में सबसे बुरा हाल न्यूयॉर्क शहर का है जहां कुल 4,758 मौतें हो चुकी हैं। जबकि कुल संक्रमितों की तादाद 1,30,689 है। न्यूयॉर्क के गवर्नर एन्ड्रयू कूमो ने सोमवार को लॉकडाउन की अवधि दो हफ्ते यानी 29 अप्रैल तक बढ़ाने की घोषणा की। वहीं संक्रमण के प्रसार को देखते हुए अमेरिकी गवर्नरों ने व्हाइट हाउस से तुरंत राष्ट्रीय रणनीति बनाने की अपील की है। अमेरिकी वरिष्ठ वैज्ञानिक और शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ एंथनी फौसी ने चेताया है कि देश को बुरे सप्ताहों के लिए तैयार रहना चाहिए।
जापान में टोक्यो समेत देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने पर पीएम शिंजो आबे ने सोमवार को कहा कि सरकार आपातकाल घोषित करने और बाजार को एक हजार अरब डॉलर का पैकेज देने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा, ‘सलाहकार समिति के विचार जानने के बाद हम मंगलवार से ही आपातकाल पर विचार कर रहे हैं।’ जबकि आर्थिक हानि को देखते हुए सरकार 108 हजार अरब येन (एक हजार अरब डॉलर) का राहत पैकेज भी दिया जाएगा।
मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम से की बात, साझा की रणनीति...
कोरोना की चुनौतियों से पार पाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष स्कॉट मॉरीशन से बात की। फोन से हुई बातचीत में दोनों नेताओं ने कोरोना के संक्रमण को रोकने के अपनी सरकारों द्वारा उठाए गए कदमों का जिक्र किया। दोनों ने इस महामारी के रोकथाम के लिए अपनी सरकारों के घरेलू स्तर पर बनाई गई रणनीतियों को भी साझा किया।
इटली, फ्रांस व स्पेन में मौतों की संख्या घटी
इटली में पिछले 24 घंटे में कुल 636 मौत के मामले सामने आए हैं जो पिछले दो सप्ताह के दौरान सबसे कम हैं। कुल संख्या 16523 पहुंच गई है। फ्रांस में एक सप्ताह में सोमवार सुबह तक सबसे कम मौत के आंकड़े सामने आए हैं वहीं, कुल 8911 लोगों ने जान गंवाई है। स्पेन में भी 528 मौतों के साथ लगातार तीसरे दिन आंकड़ा गिरा है।
भारत को भेजा 1.7 लाख निजी सुरक्षा उपकरण
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि चीन ने भारत को सहायतार्थ 1.7 लाख निजी सुरक्षा उपकरण (पीपीई) भेजे हैं। इसके साथ ही पहले से ही मौजूद 20,000 पीपीई सहित कुल 1.9 लाख पीपीई अस्पतालों में बांटे जाएंगे। निजी सुरक्षा उपकरण कोरोना मरीजों के उपचार के लिए बेहद जरूरी है। चीन से मिली मदद के अलावा देश में पहले से ही 3,87,473 पीपीई मौजूद हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि विदेशों से सप्लाई लाइन सोमवार को खोल दी गई और इसी के तहत चीन से भारत सरकार को ये पीपीई प्राप्त हुए हैं।