अधिकारों का संरक्षण करने वाले ही कर रहे हनन, वार्ड 49 पार्षद रश्मि सिंह ने की राज्य महिला आयोग अध्यक्षा के बयान की कड़ी निंदा
भिलाई नगर। महिलाओं पर दिए गए बयान को लेकर छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्षा अब प्रदेश की महिलाओं के निशाने पर हैं। इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भिलाई निगम के वार्ड 49 की पार्षद श्रीमती रश्मि सिंह ने कहा कि महिला आयोग की अध्यक्षा द्वारा दिया गया बयान - "ज्यादातर लड़कियां सहमति से संबंध बनाती हैं, फिर रेप की FIR दर्ज करा देती हैं" पूरी तरह से गैर जिम्मेदाराना है। इसे हम पूरी तरह से अस्वीकार्य करते हैं और कड़े शब्दों में इसकी निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि महिला आयोग अध्यक्षा के इस बयान से ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो महिलाओं के अधिकारों का संरक्षण करने वाले ही उसका हनन कर रहे हैं। अध्यक्षा के कहे अनुसार अधिकांश मामलों में महिलाएं गलत होती हैं। ऐसा कहते समय शायद अध्यक्षा ये भूल गईं कि किसी से भी छलपूर्वक या गलत जानकारी के आधार पर प्राप्त सहमति को सहमति नहीं माना जा सकता। कुछ घटनाओं के आधार पर एक सामान्यीकृत निष्कर्ष निकालकर उसे सभी महिलाओं पर नहीं थोपा जा सकता।