कोरोना के शक में महिला को अस्पताल से जबरन निकाला बाहर, प्रदेश के इस नामी हास्पिटल को नोटिस जारी

कोरोना के शक में महिला को अस्पताल से जबरन निकाला बाहर, प्रदेश के इस नामी हास्पिटल को नोटिस जारी

रायपुर। प्रदेश के नामी अस्पताल में से एक राकृष्ण हास्पिटल में प्रबंधन द्वारा की गई एक शर्मनाक करतूत सामने आई है। यहां अस्पताल ने एक महिला को जबरन अस्पताल से बाहर निकाल दिया। इसके पीछे उसका कोरोना से संदिग्ध होना बताया जा रहा है। घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल प्रबंधन को नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा है। साथ ही संदिग्ध के ब्लड सैंपल जांच के लिए एम्स भेजा गया है।