राज्य सरकार की अनुमति के बावजूद प्रदेश में नहीं चलेंगी बसें, ये है वजह...

राज्य सरकार की अनुमति के बावजूद प्रदेश में नहीं चलेंगी बसें, ये है वजह...

रायपुर। राज्य सरकार द्वारा बीते दिन प्रदेश में बस संचालन को लेकर आदेश जारी कर दिया गया। इसके बावजूद बस मालिकों ने संचालन से साफ इंकार कर दिया। बस मालिकों का कहना है कि पहले उनके द्वारा रखी गई मांग को राज्य सरकार पूरी करें उसके बाद ही वो बसे चलायेंगे। बस मालिकों ने जो मांग सरकार से रखी है उनमे लॉक डाउन अवधि के आगामी 6 माह का टैक्स माफ,डीजल की कीमतों के अनुपात में यात्री किराए में वृद्धि और नॉन यूज बसों को बिना टैक्स लिए खड़ी करने की अनुमति दी जाए। इन सभी मांगो के पूरे होने के बाद ही बस मालिकों ने बस चलाने की बात कही है।