दीपका खदान में लगी आग, लाखों की नुकसान की आशंका

दीपका खदान में लगी आग, लाखों की नुकसान की आशंका

कोरबा। दीपका खदान से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार यहां कोयला निकासी के लिए लगाए गए कन्वेयर बेल्ट में आग लग गई है। जिससे लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल प्रबंधन ने जैसे- तैसे प्रयास करते हुए इस पर काबू पा लिया है। 

मिली जानकारी के अनुसार एसईसीएल की दीपका ओपन कास्ट परियोजना में खदान के अंदर से साइलो तक कोयला निकालने का काम कन्वेयर बेल्ट के माध्यम से किया जाता है। 24 घंटे चलने वाले तीन कन्वेयर बेल्ट में से क्यूपी वन नंबर बेल्ट में अचानक आग लग गई और मिनटों में 200 मीटर तक बेल्ट धू-धू कर जलने लगा।

बेल्ट में आग लगने की जानकारी मिलते ही प्रबंधन ने आनन-फानन में आग बुझाना शुरू किया, लेकिन तब तक 200 मीटर लंबा कन्वेयर बेल्ट जलकर राख हो चुका था। इसके बाद प्रबंधन ने दूसरा बेल्ट लगाने का काम शुरू कर दिया।