कोरोना के चलते हालात चिंताजनक, अब तक 98 लोगों की हुई मौत

कोरोना के चलते हालात चिंताजनक, अब तक 98 लोगों की हुई मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस को लेकर हालत  चिंताजनक बनी हुई है। आज शनिवार तक कोरोना के चलते कुल 98 लोगों की मौत हो चुकी है। आज 6 लोगों की मौत हुई जिसमें 3 मध्यप्रदेश से हैं। इनमें इंदौर की 80 वर्षीय महिला, 42 वर्षीय एक शख्स सबित छिंदवाड़ा के 36 वर्षीय शख्स शामिल हैं। 

राजस्थान के बीकानेर में आज सुबह 60 साल की महिला की कोरोना की वजह से मौत हो गई। वहीं, कर्नाटक में 75 साल के एक बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। वह बागलकोट का रहने वाला था। स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार सुबह मौत की जानकारी दी। पीड़ित कारोबारी था और उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी। उसके पॉजिटिव निकलने के बाद पूरे परिवार की स्क्रीनिंग की गई, लेकिन सभी का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया। इस मौत के साथ राज्य में मरने वालों का आंकड़ा चार हो गया है। गुजरात के अहमदाबाद में एक और कोरोनावायरस से पीड़ित मरीज की मौत हो गई। इसके साथ राज्य में इस बीमारी से अब तक 10 लोग मारे जा चुके हैं।

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 27 हो गया, क्योंकि अमरावती में 2 अप्रैल को 45 साल के एक व्यक्ति की मौत हुई थी। शनिवार को उसकी रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई। उधर देश के 6 राज्यों में शुक्रवार को 13 मौतें हुईं। इनमें गुजरात में दो, आंध्र प्रदेश में एक, महाराष्ट्र में छह, तेलंगाना में दो, हिमाचल में एक और दिल्ली में दो मौतें शामिल हैं। इस तरह देश में अब तक 98 मौतें हो चुकी हैं।

संक्रमण से महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें

राज्य मौतें
महाराष्ट्र 27
तेलंगाना  12
गुजरात 10
मध्यप्रदेश

11

दिल्ली 07
पश्चिम बंगाल 06
राजस्थान 04
कर्नाटक 04
पंजाब  04
हिमाचल 02
जम्मू-कश्मीर 02
उत्तर प्रदेश 02
केरल 02
बिहार  01
तमिलनाडु 01
हरियाणा 01
चंडीगढ़ 01
आंध्र प्रदेश 01
कुल 98