हाथ मिलाने से बचें, करें नमस्ते... और भगाइए कोरोना को अपनों से दूर...
जैसा की आप सभी जान रहे हैं पूरा विश्व इन दिनों कोरोना वायरस के प्रकोप से जूझ रहा है। हमारा देश भारत भी इससे अछूता नहीं है, हालांकि अब तक इस बीमारी ने भीषण रूप नहीं लिया है। बावजूद इसके हम सबको इससे सावधान रहने की जरूरत है। प्रायः देखा गया है कि कुछ राज्यों के अलावा पूरे देश में अब भी इस भयावह बीमारी को लेकर लोगों में जागरूकता में काफी कमी दिखाई दे रही है।
देश के जिम्मेदार नागरिक होने के साथ ही हम सबकी यह जिम्मेदारी बनती है हम अपने घर के साथ ही आसपास के लोगों को इस बारे में जागरूक करने का प्रयास करें। तो आइए हम सब इस मुहिम में शामिल हों और इस वायरस को फैलने से रोंके। अपनी संस्कृति से जुड़कर आइए हम सब हैंडशेक करने की बजाय नमस्ते कर अन्य लोगों का अभिवादन करें। न छुएंगे हम किसी को, न रहेगी संक्रमण फैलने की संभावना।