स्टील सिटी में भी कोरोना ने दी दस्तक, यहां मिला एक पॉजीटिव मरीज

स्टील सिटी में भी कोरोना ने दी दस्तक, यहां मिला एक पॉजीटिव मरीज

भिलाई नगर। पूरी दुनिया की हालत बिगाड़ने वाले कोरोना वायरस ने आखिरकार इस्पात नगरी में भी दस्तक दे दी है। इसके साथ ही अब पूरे प्रदेश में कोरोना के 5 नए केस भी सामने आए हैं। जिसके साथ अब छत्तीसगढ़ में कुल 6 मरीज हो गए हैं।

रायपुर एम्स के हवाले से इस संबंध में दैनिक समाचार पत्रों ने खबर भी प्रकाशित की है। जिसमें उन्होंने साफ लिखा है कि एम्स में नए पॉजीटिव मरीजों काे भर्ती कराया गया है। रायपुर एम्स डायरेक्टर ने इसकी पुष्टि कर दी है। 

बताया जा रहा है कि भिलाई के खुर्सीपार इलाके में यह पॉजीटिव मरीज मिला है। वह सउदी अरब से लौटा था। होम आइसाेशन की प्रक्रिया पूरी हुई है या नहीं, इस बारे में जिला प्रशासन के अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं हो रहे हैं। सूत्र यह भी बता रहे हैं कि 15 मार्च से पहले भिलाई पहुंच चुका था। उसके होम आइसोलेशन का प्रोसेस के बारे में कोई बता नहीं रहा है। 

चर्चा है कि उसके परिजनों को भी चिखली स्थित क्वारेंटाइन सेंटर भेजा गया है। देर रात रायपुर और भिलाई के मरीज को एम्स में शिफ्ट किया गया है। जबकि बिलासपुर के मरीज को सिम्स में ही भर्ती कराया गया है। मरीजों की संख्या 24 घंटे में 5 नए बढ़ जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। बिलासपुर वाली सऊदी अरबिया से फरवरी में लौटी है।